CG Forest Guard 2024 Notification वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन

CG Forest Guard 2024 Notification:- छत्तीसगढ़ मै 1484 पोस्ट छत्तीसगढ़ गार्ड की वेकन्सी निकल कर आ चुकी है छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों/वनमण्डलों में वनरक्षक के 1484 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु

दिनांक 20.05.2023 से दिनांक 11.06.2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था,

CG Forest Guard 2024 Notification
CG Forest Guard 2024 Notification

जिसका विज्ञापन समाचार पत्रों में दिनांक 20.05.2023 को दैनिक भास्कर (विज्ञापन कमांक जी 01488), हरिभूमि (विज्ञापन कमांक जी 01488/2), नवभारत (विज्ञापन कमांक जी 01488/3), पत्रिका (विज्ञापन कमांक जी 01488) में प्रकाशन हुआ था।

अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com में उपलब्ध है, जिसमें से अभ्यर्थी अपना नाम एवं अन्य विवरण देख सकते हैं। जिन अभ्यर्थी आवेदन नहीं भर पाये थे या अपात्र हो गये थे, उनके लिए एक और अवसर प्रदान करते हुए, सम्पूर्ण छ.ग. राज्य के मूल निवासियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र,

दिनांक 12.06.2024 से दिनांक 01.07.2024 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन, विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये जा सकेंगे। रिक्त पदों की जानकारी, नियम एवं शर्ते पूर्ववत् रहेंगे। भर्ती प्रक्रिया के नियम/शर्ते, रिक्त पदों का विवरण एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com में पुनः उपलब्ध कराया गया है।

जिन अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन पत्र भर चुके हैं एवं जिनके नाम पात्र सूची में है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। पात्रता हेतु मापदण्ड पूर्ववत् ही रहेंगे।

may you like –Cg hostel warden kaise bane

cg vyapam की और भी अधिक न्यूज़ और जॉब से संबंधित जानकारी पाने के लिए रोजाना विजिट करे cg-vyapam.in

2 thoughts on “CG Forest Guard 2024 Notification वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन”

Leave a Comment