CG VYAPAM – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल | Chhattisgarh Professional Examination Board | CGVYAPAM

Chhattisgarh Professional Examination Board
Chhattisgarh Professional Examination Board
व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं का विवरण new update
बी.एस.सी. नर्सिंग (BSCN) प्रवेश परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र के सम्बंध में सूचना new update
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 पद हेतु प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा आयोजन के सम्बंध में सूचना new update
प्री.एम.सी.ए. (Pre MCA) 2024 प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्रों के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में सूचना  new update
प्री. बी.एड. (B.Ed.) एवं प्री. डी.एल.एड. (D.El.Ed.)प्रवेश परीक्षा 2024 के सम्बंध में सूचना new update
प्री.बी.ए. बी.एड./प्री. बी.एस.सी. बी.एड. (Pre B.A.-B.Ed./Pre B.Sc.-B.Ed.) प्रवेश परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्रों के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में सुचना new update
पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PBN24) एवं एम एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (MSCN24) के संशोधित परीक्षा तिथि के सम्बंध में सूचना new update
पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी. (PAT/PVPT) प्रवेश परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्रों के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में सूचना new update
Pr. B.Ed. (प्री.बी.एड.) एवं Pre D.El.Ed. प्रवेश प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र के संबंध में आवश्यक सूचना
सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा (EBJE)-2023 एवं कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल/सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक) के माडल उत्तर हुआ जारी अभी चेक’ करे !
PPT प्रवेश परीक्षा (PPT 2024) एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2024) के संबंध में आवश्यक सूचना
Pre. PET (प्री.पी.ई.टी.) प्रवेश परीक्षा 2024 माडल उत्तर जारी हुआ अभी चेक करे
Cg vyapam online form kaise bhare ?| व्यापम परीक्षा के लिए online आवेदन कैसे करें?
How to Clear CG Vyapam exam?|CG Vyapam परीक्षा को कैसे पास कर करें?
Who is eligible for CG Vyapam?|CG Vyapam के लिए पात्र कौन हैं?
Cg hostel warden kaise bane ? छात्रावास अधीक्षक कैसे बने ?

CG Vyapam के बारे में

CG Vyapam छत्तीसगढ़ का व्यावसायिक परीक्षा मंडल हैं । CG Vyapam छत्तीसगढ़ शासन की उच्च शिक्षा,जनशक्ति नियोजन, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी विभाग मंत्रालय, के द्वारा दिनांक 30/7/2005 को रायपुर के आयुर्वेद इंजीनियरिंग, कृषि महाविद्यालय, पालिटेक्निक तथा चिकित्सा में प्रवेश पूर्व परीक्षा और जो परीक्षाएं  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के क्षेत्राधिकार में शामिल किए गए हैं।

दोस्तों इस परीक्षा मंडल का नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल प्रारंभिक गठन के दौरान रखा गया था। परन्तु अब 2012 से इसे छत्तीसगढ़ प्रोफाइल एग्जामिनेशन बोर्ड CGPEB (Chhattisgarh Professional Examination Board)  के नाम से जाना जाता है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाली अलग-अलग परीक्षा और सरकारी जाब की भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं को आयोजित करता है। परीक्षा के होने जाने के बाद योग्य उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया भी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल करता है।
दोस्तों छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल  के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए CG Vyapam की Official Website पर जाकर और अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।

CG VYAPAM परीक्षा मंडल मैं कार्यरत अध्यक्ष और सदस्य

NO. कार्यरत अध्यक्ष और सदस्य
1अध्यक्ष, व्यावसायिक परीक्षा मण्डल अध्यक्ष
2सचिव, उच्च शिक्षा विभागसदस्य
3अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मण्डलसदस्य
4सचिव, विŸा एवं योजना विभागसदस्य
5संचालक, तकनीकी शिक्षा  सदस्य
6 संचालक, कृषि सदस्य
7संचालक, चिकित्सा शिक्षासदस्य
8 डीन, कृषि महाविद्यालय, रायपुरसदस्य
9डीन, मेडिकल काॅलेज, रायपुरसदस्य
10प्राचार्य, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बिलासपुरसदस्य
11प्राचार्य, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, रायपुरसदस्य
12प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेकनिक, दुर्गसदस्य
13डीन, आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुरसदस्य

CG VYAPAM व्यापम मैं कार्यरत अध्यक्षों का कार्यकाल

NO कार्यकाल अध्यक्ष का नाम
1 04.08.2005 से 03.02.2007 तक श्री टी. राधाकृश्णन, आई.ए.एस.
203.02.2007 से 31.05.2009 तक श्री बी.के.एस.रे, आई.ए.एस.
308.06.2009 से 11.05.2010 तक श्री के.डी.पी. राव, आई.ए.एस.
411.05.2010 से 20.06.2011 तक श्री विजेन्द्र, आई.ए.एस.
520.06.2011 से 24.08.2015 तक डाॅ. के. सुब्रमण्यम, आई.एफ.एस.
624.08.2015 से 21.06.2017 तक श्री एस.एस. बजाज, आई.एफ.एस.
728.06.2017 से 25.01.2019 तक श्रीमती बी.व्ही. उमादेवी,आई.एफ.एस.
825.01.2019 से 04.01.2023 तक डॉ. आलोक शुक्ला , आई.ए.एस.
905.01.2024 से अब तक श्री मनोज कुमार पिंगुआ, आई.ए.एस.

CG VYAPAM मैं कार्यरत नियंत्रकों का कार्यकाल

NO कार्यकाल नियंत्रकों का नाम
117.08.2005 से 11.03.2008प्रो. व्ही.के. गोयल
2 12.03.2008 से 20.06.2011डाॅ. बी.पी. त्रिपाठी
3 20.06.2011 से 31.01.2018 डाॅ. प्रदीप चौबे
409.02.2018 से 08.03.2022 डाॅ. प्रदीप चौबे (सलाहकार)
509.02.2022 से आज तक डाॅ. सुधीर उपरीत

CG VYAPAM छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाएं

दोस्तों छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CG Vyapam द्वारा राज्य में अलग -अलग प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन कराई जाती हैं। उनमें से कुछ प्रमुख परीक्षाएं इस प्रकार हैं। जिनमे सभी अभियार्थी भाग ले सकते है अपने विषय एवं पाठ्यक्रम के अनुसार –

No आयोजित परीक्षाएंShort Name
1Chhattisgarh teacher eligibility test CG TET ( छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा) CG TETE
2Pre Polytechnic Test (प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट) PPT
3Chhattisgarh Subordinate Services Selection Examination CG SSE (छत्तीसगढ़ अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा)CG SSE
4Livestock Assistant Examination ( पशुधन सहायक परीक्षा)_
5 Joint Higher Secondary Level Entrance Examination ( संयुक्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षा स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा)
6Chhattisgarh Ayurvedic Medical Test (छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक चिकित्सा परीक्षा)
7 Chhattisgarh Pre Medical Test CG PMT ( छत्तीसगढ़ प्री मेडिकल टेस्ट)PMT
8Rural Health Assistant Examination (ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक परीक्षा)
9Chhattisgarh Pre MCA Entrance Exam CG Pre MCA( छत्तीसगढ़ Pre एमसीए एंट्रेंस एग्जाम )Pre MCA
10Chhattisgarh Pre B.ed Entrance Exam CG Pre B.ed (छत्तीसगढ़ बीएड एंट्रेंस एग्जाम) Pre B.ed
11छत्तीसगढ़ श्रम अधिकारी भर्ती परीक्षा
12Chhattisgarh Pri B.Sc Nursing Entrance Exam( छत्तीसगढ़ Pre बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम )Pri B.Sc
13सूबेदार ओके रक्षक प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा
14Chhattisgarh Patwari Examination (छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा)
15Rural Health Coordinator Examination ( ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक परीक्षा )
16Chhattisgarh Pre Engineering Test CG TET ( छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा में प्रवेश परीक्षा ) CG TET
17Chhattisgarh Rural Nursing Examination (छत्तीसगढ़ ग्रामीण नर्सिंग परीक्षा )
18Chhattisgarh NMT Examination ( छत्तीसगढ़ एनएमटी परीक्षा )
19Chhattisgarh Administrative Service Examination ( छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा परीक्षा )
20Commercial Tax Inspector Examination (वाणिज्य टैक्स इंस्पेक्टर परीक्षा )
21Chhattisgarh Pre Agriculture Test CG PAT (छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर टेस्ट )CG PAT
22Chhattisgarh Pre Diploma Entrance Exam CG PPT ( छत्तीसगढ़ Pre डिप्लोमा एंट्रेंस एग्जाम )CG PPT
23Chhattisgarh Pre Pharmacy Test CG PPHT (छत्तीसगढ़ Pre फार्मेसी टेस्ट ) CG PPHT
24छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती
25छत्तीसगढ़ संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा

CG VYAPAM Website पर उपलब्ध सेवाएं

दोस्तों नीचे सारणी में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) Website पर उपलब्ध सेवाएं और उनके कार्य के बारे में जानेगे की CG VYAPAM वेबसाइट पर उपलब्ध मैनु बटन कौन -कौन से कार्यो के लिए बनी हुई है

जो इस प्रकार से है-

Noticesइस मैनु बटन को ओपन करने पर Cg vyapam व्यापम मैं आने वाली सभी नई सूचना का नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है इसमें व्यापम मंडल द्वारा किसी भी भर्ती का नोटिफिकेशन और सूचना, नया नियम, नया भर्ती, नया परीक्षा परिणाम , मॉडल उत्तर पुस्तिका , नया एडमिट कार्ड आदि की जानकारी पा सकते हैं।
Online Applicationइस मैनु बटन को ओपन करने पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल वेबसाइट (Cg vyapam) पर उपलब्ध सभी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतरिक्त इस मैनु पर News Paper Advertisement, Important Instructions, Syllabus, से सम्बंधित जानकारी पा सकते हैं।
Admit Cardइस मैनु बटन को ओपन करने पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल वेबसाइट (Cg vyapam) पर उपलब्ध प्रवेश पत्र से सम्बंधित जानकारी के बारे में जान सकते हैं। कि किन किन परीक्षाओं का प्रवेश पत्र जारी हो चुका है। अपने प्रवेश पत्र को यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं
Center Listइस मैनु बटन को ओपन करने पर सभी परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी पा सकते हैं, कि कौंन – कौन से स्कूलों एवं विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा यहाँ से पिछले वर्षों में हुई सभी परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र की लिस्ट देख सकते हैं।
Model Answerइस मैनु बटन को ओपन करने पर मॉडल प्रश्नोत्तर से सम्बंधित जानकारी पा सकते हैं। यानि जो भी परीक्षा व्यापम द्वारा आयोजित किया जाता है, उस परीक्षा के मॉडल प्रश्नोंत्तर थोड़े समय बाद यहां पर अपलोड किया जाता है । इस मॉडल प्रश्नोत्तर से आप अपना उत्तर मिलान कर सकते हैं कि परीक्षा में आपने कितना नंबर सही बनाये है और कितना गलत उतर दिया गलत किया है। और अंतिम मैं आपको आपका रिजल्ट आखिर कार मिल ही जायेगा
Result & Merit Listइस मैनु बटन को ओपन करने पर अपने Result & Merit List से सम्बंधित जानकारी पा सकते हैं।

CG VYAPAM Profile Registration Process –

छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट  पर किसी भी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरुरी है, रजिस्ट्रेशन किये बिना आप अपना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है , रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही व्यापम की किसी भी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निमन चरणों का पालन करे –

  1. सबसे पहले CG VYAPAM की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाये -उसके बाद’ इस प्रकार का इंटरफे शो होगा
Chhattisgarh Professional Examination Board
  1. उसके बाद Profile Registration बटन को ओपन करें।
new registration click here

यहां पर आपको New Registration के विकल्प को ओपन करना है।

candidate enrollment form- mobile no, first name, middle name, last name, get otp

यहां पर आपको Mobile No, First Name, Middle Name, Last Name लिखकर Get OTP पर क्लिक कर देना है।

enter otp click submit

यहां पर आपको अपना Mobile No, First Name, Middle Name, Last Name को लिखकर Get OTP बटन को प्रेश कर देना है।

create password- password, confirm password

अपना Password यहाँ पर बनाने के लिए Create Password / पासवर्ड बनाये Password (पासवर्ड) पर जाये  : यहां पर एक स्ट्रांग पासवर्ड भरना है, जैसे – जैसे – As31@@$?

Confirm Password (पासवर्ड की पुष्टि) : जो ऊपर भरा गया है ,यहां पर भी वही पासवर्ड भरना है,

basic information

Basic Information / मूलभूत जानकारी

  • Relative Type (रिश्तेदार का प्रकार) : इस बटन को ओपन करने पर Father / Husband का आप्शन दिखाई देगा, इनमे से कोई एक आप्शन को सलेक्ट कर लेना है।
  • Relative Name (रिश्तेदार का नाम) : अभी आपने जिस रिश्तेदार के प्रकार को सलेक्ट किया है , यहां पर उसी का नाम कैपिटल अक्षर मैं भरना है।
  • Mothers Name (माता का नाम) : इस Mothers Name पर अपनी माता जी का नाम लिखना है।
  • Gender (लिंग) : इस बटन को ओपन करने पर अपना जेंडर सलेक्ट करने का ऑप्शन होता है उसे सलेक्ट करे ।
  • Date of Birth (जन्म का दिनांक) : यहां पर अपना जन्म दिनांक भरना होगा।
  • Domicile Of Chhattisgarh (छत्तीसगढ़ के निवासी) : अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, तो यहां पर Yes सलेक्ट करे , अन्यथा नहीं पर सलेक्ट करे
  • Family Yearly Income (पारिवारिक वार्षिक आय) : वार्षिक आय कितना है आपके परिवार की, यहां पर उसकी जानकारी भनी है ।
  • Photo : Choose File पर प्रेस करके अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देना अनिवार्य है।
  • Sign : Choose File पर प्रेस करके अपना हस्ताक्षर अपलोड कर देना अनिवार्य है।
other information- nationality, category, district domicile, marital status, email id

Other Information / अन्य जानकारी

  • Nationality (नागरिकता) : अगर आप इंडिया से है तो Indian सलेक्ट करे !
  • Category (वर्ग) : आप जिस जाति से सम्बंधित हैं, उसे कर लेना है सलेक्ट ।
  • District Domicile (स्थानीय जिला निवासी) : आप छत्तीसगढ़ के जिस जिले के निवासी है, उसे सलेक्ट करे ।
  • Marital Status (वैवाहिक स्थिति) : आपकी शादी हो गयी है तो Married सलेक्ट करें, अन्यथा Unmarried सलेक्ट करे
  • Email ID : अपना ईमेल आईडी यहां पर भर देना है।
present address- house no, street, city, village, state, district, pincode

Present Address / वर्तमान पता

  • House No (मकान नंबर) : अपना मकान नंबर यहां पर भरें।
  • Street (स्ट्रीट) : गली मोहल्ले की जानकारी यहां पर भरें।
  • City / Village (शहर / गांव) : अपने गांव या शहर का नाम यहां पर भरना है।
  • State (राज्य) : अपना राज्य छत्तीसगढ़ यहां पर सलेक्ट करना है।
  • District (जिला) : अपना जिला यहां पर सलेक्ट करना है।
  • Pin Code (पिन कोड) : अपने एरिया अथवा गांव का पिन कोड नंबर यहां पर भरना देना है।

Address Same as Present Address (स्थाई पता वर्तमान पते के सामान) : अगर आप का स्थाई पता और वर्तमान पता एक ही हैं, तो इस बाक्स में सही अगर आप का स्थाई पता और वर्तमान पता एक ही हैं, तो यहां बाक्स में सही ✅ का टिक लगाएं। अन्यथा स्थाई पता की जानकारी भर देना है।

declaration- i agree, captcha, submit

Declaration / घोषणा

  • I Agree (मैं सहमत हूं) : इस बाक्स में सही ✅ का टिक लगाना अनिवार्य है।
  • Captcha (कृपया कैप्चा को दर्ज करें) : कैप्चा बाक्स में नीचे दिया गया 6 अंकों का कैप्चा कोड भरना अनिवार्य है।

इसके बाद Submit बटन पर प्रेस कर देना है। आपका प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन सरलता से हो गया है। अपना पासवर्ड किसी नोटबुक में नोट करके अवस्य रख लेना है।

Read More-

CG Vyapam Helpline Number

अगर आपके मन मैं छत्तीसगढ़ व्यापम से संबंधित कोई सवाल है, या किसी प्रकार का कोई शिकायत करना या फिर कोई सहायता चाहते हैं। तो आप
व्यापम की हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं।

Chhattisgarh Professional Examination Board Raipur
Vyapam Bhavan, North Block, Sector- 19
ATAL NAGAR (C.G.) 492001


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर
व्यापम भवन, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर – 19
अटल नगर  (छ.ग) 492001

 


पूछताछ :- 0771- 2972780  (व्यापम का हेल्प लाइन नंबर)
Email :- helpdesk.cgvyapam@gmail.com
Website :- https://vyapam.cgstate.gov.in
HELP LINE
Mobile      :  8269801982                (Please call on holidays between 10:00 AM To 5:00 PM) 
Land Line : 0771-2972780
Email:  helpdesk.cgvyapam@gmail.com


व्यापम का पूरा नाम क्या है?

CG Vyapam छत्तीसगढ़ का व्यावसायिक परीक्षा मंडल हैं। व्यावसायिक परीक्षा मंडल, जिसे हिंदी में इसके संक्षिप्त नाम “व्यापम” ( छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ) के नाम से जाना जाता है, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा निगमित एक स्वायत्त और स्व-वित्तपोषित निकाय है जो छत्तीसगढ़ राज्य में कई प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है।


सीजी व्यापम आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सीजी व्यापम आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in  है? 


व्यापम परीक्षा के लिए कौन पात्र है?

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 तक कम से कम 18 वर्ष हो। अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है


छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा क्या है?

छत्तीसगढ़ व्यापम का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य में अलग-अलग परीक्षा और सरकारी जाब की भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा के उपरांत योग्य उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया करता है। और अधिक जानकारी पाने के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम के Official Website पर विजिट कर और अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।