विश्वविद्यालय अधिसूचना क्र. 2246/ परीक्षा दिनांक 03.05.2024 के अनुसार प्री.बी. एड./प्री.डी.एल.एड. परीक्षा का आयोजन दिनांक 14.07.2024 दिन रविवार को किया जाना था। उक्त तिथि को छ.ग. व्यावसायीक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा परीक्षा आयोजित किये जाने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री.बी.एड. / प्री.डी.एल.एड. परीक्षा की तिथि को संशोधित करते हुए दिनांक 14.07.2024 के स्थान पर दिनांक 28.07.2024 दिन रविवार की जाती है। परीक्षा का समय पूर्ववत होगा।
प्रतिलिपि-
- निजसचिव कुलपति माननीय कुलपति महोदय के सूचनार्थ।
- निज सहायक कुलसचिव को कुलसचिव महोदय के सूनार्थ।
- क्षेत्रीय निदेशक को सूचनार्थ।
- वित्ताधिकारी को सूचनार्थ।
- जनसंपर्क अधिकारी को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
- समस्त क्षेत्रीय समन्वयकों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
- प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष
को सूचनार्थ।
- समस्त विभाग प्रमुखों को सूचनार्थ।
- वेबसेल प्रभारी को अधिसूचना विश्वविद्यालय वेबसाईट में अपलोड करने हेतु ।
- कार्यालय प्रति।