नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके अपने CG-yapam.in में दोस्तों आपने इस ब्लॉग को ओपन किया हैं इसका मतलब यह है कि आप छात्रावास अधीक्षक के बारे में जानना चाहते हैं तो जी हां दोस्तों आपने सही पोस्ट पर विजिट किया हैं इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं छात्रावास अधीक्षक कैसे बने, छात्रावास अधीक्षक का कार्य क्या होता है ,सैलरी कितनी मिलती है योग्यता आयु सीमा संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में देने जा रहे हैं तो इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़ियेगा
छात्रावास अधीक्षक कैसे बने ?
तो दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि छात्रावास अधीक्षक कैसे बने फिर जानेंगे कि छात्रावास अधीक्षक को क्या कार्य करना होता है तो दोस्तों छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए सर्वप्रथम आपकी शैक्षणिक योग्यता को देखा जाएगा
इसलिए आप की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कंप्यूटर की एक वर्षीय डिप्लोमा या फिर कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना चाहिए
दोस्तों और बात करें आयु सीमा की तो कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए , छत्तीसगढ़ के निवासियों को यहां पर आयुसीमा में छूट भी दी जाती है !
हॉस्टल वार्डन का सैलरी कितना है?
बात करते हैं वेतनमान की दोस्तों तो वेतनमान जो है यहां पर छात्रावास अधीक्षक को लगभग 15,000 से लेकर 20 हजार रुपए तक प्रतिमाह वेतन यहां पर लगभग दिया जाता है
दोस्तों अगर छात्रावास अधीक्षक बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इंट्रेस एग्जाम देना होगा जो कि व्यापमं इसका एक्जाम करवाता है
छात्रावास अधीक्षक का सिलेबस क्या है
मित्रों कंप्यूटर कि विषये से 50 अंक का क्वेश्चन पूछा जाएगा हिंदी से 10 अंग्रेजी से 10 अंक गणित से 20 अंक सामान्य ज्ञान और घटनाक्रम खेल-खुद देश-विदेश की जानकारियों से यहां से भी क्वेश्चन पूछा जाएगा इस प्रकार से कुल मिलाकर कहा जाए तो 150 प्रश्नों का प्रश्न पत्र देखने को मिलेगा जिसमें माइनस मार्किंग का भी प्रावधान होगा तो
दोस्तों एग्जाम होने के बाद सूची आती है, व्यापमं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची निकाला जाता है और मेरिट सूची के अनुसार छात्रावास अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है
छात्रावास अधीक्षक का क्या कार्य होता है |हॉस्टल वार्डन की ड्यूटी क्या है?
मित्रों अब जानते हैं कि छात्रावास अधीक्षक का क्या कार्य होता है तो दोस्तों , पुलिस अधीक्षक जो कि छात्रावास का प्रमुख अधिकारी होता है और अधिकारी होने के नाते दोस्तों छात्रावास से संबंधित जितने भी समस्त कार्य एवं दायित्व का निर्वहन जो है बड़े सूझ-बूझ के साथ एवं सावधानी के साथ छात्रावास अधीक्षक को करना होता है दोस्तों जैसे कि छात्रावास में रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देना एक अधीक्षक का कार्य होता है
छात्रावास की स्वच्छता बनाए रखना यह सबसे अहम जरूरी छात्रावास अधीक्षक की होती है छात्रावास में दिए जाने वाले सभी दैनिक भोजन जैसे किस अल्पाहार की सही व्यवस्था है या नहीं इसकी देखरेख जो है छात्रावास अधीक्षक की होती है दोस्तों तथा एक तरह से कहा जाए तो छात्रावास में नियमावली का पालन करवाना छात्रावास अधीक्षक का दायित्व होता है
अतः दोस्तों एक तरह से कहा जाए तो छात्रावास अधीक्षक जो है छात्रावास का मुखिया होता है अब दोस्तों इस भर्ती की जानकारी आप पाना चाहते हैं तो आपको गूगल में जाकर टाइप करना हो कि www.cg-vyapam.in जहां पर छत्तीसगढ़ में निकलने वाली नई-नई रोजगार की जानकारी जो है इस वेबसाइट पर दिए जाते हैं तो आप प्रतिदिन ही CG-vyapam.in का अवलोकन करते रहें और छत्तीसगढ़ में निकलने वाले नए रोजगार की जानकारी पाते रहें तो दोस्तों आप कि राए हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर जरुर बताएं कि आगे हम किस टॉपिक पर पोस्ट बनाएं तो आज इस पोस्ट में बस यहीं तक फिर मिलेंगे एक नई नौकरियों की जानकारी को लेकर तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम!
May you like – Cg vyapam online form kaise bhare ?
3 thoughts on “Cg hostel warden kaise bane ? छात्रावास अधीक्षक कैसे बने ?”