Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG | छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 छत्तीसगढ़

Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG :-नमस्कार दोस्तों हॉस्टल वर्डन की नई भर्ती आ गई है दोस्तों कुछ दिन पहले 300 पदों की भर्ती के लिए वैकेंसी का ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो गया है , छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 छत्तीसगढ़ हॉस्टल वर्डन की नई भर्ती आ गई 2024 जिसमे कौन सा कैटेगरी में कितना पोस्ट है ,एज क्राइटेरिया क्या है सिलेबस क्या है संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट मै बताने वाला हूं साथ ही साथ जॉब लोकेशन क्या रहेगा और एक ही एग्जाम के अंतर्गत इसमें सिलेक्शन होने वाला है दूसरा चीज जब ईए म आर एस के अंतर्गत वैकेंसी आई थी तो जो क्वालिफिकेशन है वो ग्रेजुएशन रखी थी
लेकिन इस बार जो वैकेंसी आई है उसमें अगर हम क्वालिफिकेशन की बात करें तो सिर्फ और सिर्फ अगर आप 12वीं पास है तो आप इस वैकेंसी के लिए एलिजिबल है आप इस वैकेंसी में फॉर्म फिल कर सकते हैं तो लेट ना करते हुए चलिए शुरू करते हैं

Chhatrawas adhikshak vacancy

Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG post Details

दोस्तों जो वैकेंसी है हॉस्टल वार्डन नया भर्ती 20224 का विभाग के बारे में बता दूं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के अंतर्गत नई भर्ती आई हुई है टोटल अगर पोस्ट की बात करता हूं तो दोस्तों 300 पदों पे वेकन्सी आया आया हुआ है

जिसमे जनरल कैटेगरी का 114 पोस्ट एससी का 33 पोस्ट एसटी का 87 पोस्ट ओबीसी का 37 पोस्ट यानी कि टोटल अगर हम काउंट करते हैं तो 300 पदों पर भर्ती आई है जो अभी हर एक कैटेगरी में कितना-कितना पोस्ट है आप लोगों को बता दिया

Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG Important Date

इस वैकेंसी का अगर ऑनलाइन अप्लाई की बात करते हैं तो ऑलरेडी ये वैकेंसी का ऑनलाइन अप्लाई 1 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक होने वाली है
यानी कि इसका ऑनलाइन अप्लाई ऑलरेडी स्टार्ट हो चुकी है

Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG Qulification

कैसे अप्लाई करना है यह भी इस पोस्ट मैं हम आप लोगों को पूरी डिटेल से जानकारी देने वाला हैं , इस वेकन्सी के लिए आपकी योग्यता में सिर्फ 12वीं पास होना चाहिए लेकिन लेकिन लेकिन आपको कंप्यूटर का नॉलेज होना होना चाहिए ,एक साल का कम्प्यूटर कोर्स किये होने चाहिए !

दोस्तों आप 12वीं पास हो 12वीं में कोई सभी ग्रुप का कैंडिडेट हो कितना भी परसेंट हो आप इस वैकेंसी के लिए एलिजिबल हो ,

दोस्तों इसमें एप्प्लीय करने के लिए एज लिमिट जो है 21 साल मिनिमम होना चाहिए और मैक्सिमम आपका जाएगा दोस्तों रिलैक्सेशन वगैरह मिलाकर के 40 साल तक है

Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG salary

दोस्तों सैलरी की अगर हम बात करते हैं दोस्तों तो सैलरी आपको मिनिमम 25000 प्लस डीए वगैरह मिला कर के आपका 30 प्लस होने वाली है

Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG selection process

इस वैकेंसी में चयन प्रक्रिया के बारे में बताने से पहले एक चीज बता दूं कि इस वैकेंसी में आर्ट कॉमर्स साइंस मैथ्स ऐसे ग्रुप होता है आप सभी अप्लाई कर सकते हो ,घबराने की बात नहीं है कई आदमी के मन में सोच आ जाता है बस एज क्राइटेरिया मेंटेन होना चाहिए , साथ में 12वीं पास होना चाहिए और चयन प्रक्रिया सबसे पहले ओनली सिंगल रिटन एग्जाम है उसी के आधार पे आप सभी का इस वैकेंसी में चयन होने वाला है

दूसरा चीज आपका डॉक्यूमेंट देखिए आपका रिटन एग्जाम हुआ जो नंबर आया उस नंबर के आधार पर आपका मेरिट आ जाएगा मेरिट आने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उतना ही टाइम आपको डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा कर के सबमिट करना होता है उसके बाद आपको हॉस्टल अलॉट कर दिया जाएगा यानी कि आपका जो ड्यूटी है ये हॉस्टल में आपका मतलब ट्रेनिंग वगैरह करा करके तो एक सुनारा मौका है दोस्तों एक सिंगल एग्जाम के अंतर्गत आपके लिए ये वैकेंसी होने वाली है तो जरूर इस वैकेंसी में फॉर्म फिल कर दीजिएगा

Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG syllabus information

दोस्तों देखिए फॉर्म फिल कैसे करना है ये बताने से पहले आप लोगों को कुछ क्राइटेरिया बता दूं सिलेबस तो देखिए 100 अंक का आपका एग्जाम होने वाली है इसमें ए और बी दो भाग रहेगा ठीक है 100 अंक का 100 100 क्वेश्चन आएगा दोस्तों अब भाग ए यानी कि अ में में भाग अ में कंप्यूटर से रिलेटेड 30 क्वेश्चन आएगा 30 नंबर के रहेगा एक क्वेश्चन एक नंबर का रहेगा और इसमें दोस्तों आपको मिनिमम 50% अंक लाना जरूरी है यानी कि मिनिमम आपका 15 क्वेश्चन इसमें सही होना जरूरी है तभी आपका पार्ट बी चेक होगा

और देखिए पार्ट ए और पार्ट बी दोनों मिलाकर के मेरिट बनेगा यह बात आप लोग जान लीजिए ठीक है अब देखिए भाग बी में क्या होगा भाग बी में टोटल 70 क्वेश्चन रहेगा 70 नंबर के रहेगा

अब देखिए इसमें हिंदी का पांच क्वेश्चन रहेगा इंग्लिश का पांच क्वेश्चन रहेगा दोस्तों मैथ्स का 25 क्वेश्चन रहेगा जनरल जनरल नॉलेज हो गया छत्तीसगढ़ का नॉलेज हो गया ये 20 क्वेश्चन हो गया और करंट अफेयर्स पांच क्वेश्चन हो गया बाल मनोविज्ञान का 10 क्वेश्चन रहेगा देखिए इस प्रकार से टोटल इसका सिलेबस है पार्ट ए बस में थोड़ा सा एक वो है दोस्तों जिसमें आपका 50 पर क्वेश्चन 50 पर अंक लाना जरूरी है यानी कि 15 क्वेश्चन आपको सही करना जरूरी है माइनस मार्किंग भी इस परीक्षा मैं होती है

May you like –Chhattisgarh Pre B.Ed Entrance Exam 

Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG job location information

आपका जॉब लोकेशन होने वाली है छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जो आदिम जाति यानी कि एसटी और एससी ये दोनों विकास विभाग के अंतर्गत जितना भी हॉस्टल है सरकारी हॉस्टल चाहे मेल हो या फीमेल हो उन सभी में आप लोगों का चयन होकर के हॉस्टल वार्डन बन कर के आप लोग जाओगे तो उसी हॉस्टल में आप सभी के लिए वैकेंसी आई हुई है

दोस्तों इसमें फॉर्म फिल कैसे करना है तो फॉर्म फिल के लिए आपको व्यापम की ओफ्फिकल साइट में जाना है वहा से आप जाकर के इस वैकेंसी का फॉर्म फिल कर सकते हैं दोस्तों फॉर्म फिल कर दीजिएगा दोस्तों व्यापम मई फॉर्म अप्प्लीय करना आसान है यहाँ आप अपना आपको मोबाइल नंबर डालना है बस कुछ कुछ बेसिक डिटेल डालना है आपका फॉर्म फिल हो जाएगा एक फोटो लग रहा है एक सिग्नेचर लग रहा है आप अपने मोबाइल से फॉर्म फिल कर सकते हैं इस वैकेंसी का दोस्तों किसी भी प्रकार का अगर आप सभी के मन में सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिएगा मैं रिप्लाई दूंगा

दोस्तों और रोजा नए रोजगर से सम्बंधित समाचार पाने लके लिए cg-vyapam.in पर रोजाना विजिट करे

धयवाद !

Leave a Comment