दोस्तों अगर आप ने सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा (EBJE)-2023 एवं कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल/सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक) के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया है तो उसका माडल उत्तर जारी हो गया है आप व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट cg vyapam मै जाकर चेक कर सकते है
यह परीक्षा दिनांक 03.03.2024 को भर्ती परीक्षा (EBJE23) प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10.00 से 12.15 बजे तक एवं सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा (EBJE23) द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 से 4.15 बजे तक प्रदेश के 08 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, द्वारा इस परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन किया गया था
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रश्न मैं आगरा दावा-आपत्ति 28-06-2024, अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने व्यापम की वेबसाइट मैं जाकर कर सकते है दोस्तों आपको बता देवे की निर्धारित समय के अलवा किसी भी दावा-आपत्ति को अमान्य माना जायेगा
दावा-आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न रू. 50/- दावा-आपत्ति शुल्क का भुकतान करना अनिवार्य है बिना भुकतान के आपकी दवा आपत्ति की प्रक्रिया सम्पन नहीं होती , जो की अमनाये मानी जाएगी है
दवा – आपत्ति करने से पहले निरदेशो को अच्छे से पढ़ ले और अपने प्रोफाइल मैं जाकर के अपना दवा – आपत्ति आवेदन करे आप को बता देवे की’ किसी भी डाक या स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जाने वाले दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।
निर्धारित समय एवं नियत दिनांक के पश्चात् व्यापम पर प्राप्त दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किये जयेंगे । दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही मान्य होगा।
May you like- PPT प्रवेश परीक्षा (PPT 2024) एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2024) के संबंध में आवश्यक सूचना