Cg Vyapam New website :- व्यापम ने जारी किया नई वेबसाइट , अब ऑनलाइन फॉर्म भरना , रिजल्ट देखन , नई रोजगार सुचना देखना हुआऔर भी आसान जाने कैसे ?
दोस्त व्यापम की वेबसाइट मैं जब फॉर्म अप्लाई करते है तब बार बार सर्वर डाउन हो जाने के कारण लोगो को काफी दिकतो का सामना करना पड़ रहा था इसका प्रोब्लेम का हल छत्तीसगढ़ व्यापम ने निकला है
व्यापम के द्वारा एक नए वेबसाइट का निर्माण किया गया है ताकि सर्वर पर ज्यादा लोड ना पड़े और लोग आसानी से नोटिफेक्शन , परीक्षा परिणाम , और नए आवेदन को पूरा कर सके इस पोस्ट मैं हम इसी के बारे मैं जानेगे की नई वेबसाइट कौन सी है क्यों बनाया गया नई वेबसाइट तो दोस्तों पोस्ट को पूरा पढ़े और सरलता से व्यापम का फॉर्म भरे !
दोस्तों व्यापम से एक बहुत बड़ी अपडेट है ,अभी कुछ देर पहले इसको अपडेट किया गया है और व्यापम की नई वेबसाइट के संबंध में सूचना जारी किया गया है ,
दोस्तों नोटिफिकेशन मैं यहां पर क्या बताया गया है व्यापम का एक नया वेबसाइट लंच किया गया है इसी के बारे में सूचना दी गई है ,कि वर्तमान संचालित वेबसाइट vyapam.cg gov.in के अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय एवं परीक्षा परिणाम जारी उपरांत अत्यधिक संख्या में हिट्स या रेकवेस्ट देने से अभ्यर्थियों को असुविधा होती है
ठीक है यानी कि सर्वर डाउन हो जाता है यहां पर जब भी कोई रिजल्ट जारी होता है ऑनलाइन एप्लीकेशन निकलता है या फिर प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय इसी कारण यहां पर देख पा रहे हैं कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापम द्वारा एक नई वेबसाइट का निर्माण किया गया है जिस पर
सिर्फ मुख्य सूचनाएं नवीन पंजीयन अभ्यर्थी लॉगिन एवं परीक्षा पर नामों का प्रदर्शन किया जाएगा और यहां पर जो नई वेबसाइट है
वह इस प्रकार
https://vyapamonline.cgstate.gov.in/Online/
आप देख सकते हैं यह जो वेबसाइट है
यह है नई वेबसाइट और यहां पर से आप इस नई वेबसाइट को देख सकते हैं
दोस्तो इसमें क्या किया जाएगा इसमें सिर्फ मुख्य सूचनाएं नवीन पंजीयन अभ्यर्थी लॉगिन एवं परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित किया जाएगा तो इतनी सूचनाओं को नई वेबसाइट में डाला जाए यहां पर से नई वेबसाइट में इतनी सूचनाओं को आप देख सकते हैं इन्हेरीट कर पाएंगे वर्तमान में संचालित व्यापम की
वेबसाइट जो है वपन cg.gov.in को पूर्व की भाती चलती रहेगी तो यह जो ऑफिशियल वेबसाइट अभी है वोह अब भी पहले के भाती ही
उतनी इंपॉर्टेंस के साथ चलती रहेगी और जो नई वेबसाइट है उसमें केवल मुख्य सूचनाएं नवीन पंजीयन अभ्यर्थी लॉगिन और परीक्षा परिणाम ही प्रदर्शित होंगे
current website -vyapam.cgsatate.gov.in
तो यह एक बड़ी खबर है व्यापम की एक दूसरी वेबसाइट लॉन्च की गई है और इसको सहायतार्थ लच की गई है क्योंकि सर्वर डाउन हो जाता
है तो आप आप इस बात से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बहुत ही जल्द व्यापम में जो बड़ी वैकेंसीज हैं उसको जो है निकाला जाएगा नोटिफिकेशन निकाला जाएगा तो आप सभी अपनी तैयारियां करते रहे हैं और जल्दी से जल्द सरकारी नौकरी के सफर को पूरा करे
may you like –Chhatrawas adhikshak vacancy 2024 CG | छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 छत्तीसगढ़
दोस्तों जॉब और न्यूज़ से रेलटेट जानकारी के लिए cg-vyapam.in पर रोजाना विजिट करे