व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं का विवरण

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन व्यापम वेबसाइट पर आमंत्रित किये गये थे। लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथियाँ निम्नानुसार है-

क्र.परीक्षा का नाम एवं कोडविभाग का नामपरीक्षा दिनांक एवं दिन (संभावित)समय
1सहायक ग्रेड-3छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर28-07-2024 (Sunday)Morning
2प्रयोगशाला सहायक FDLT24राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर25-08-2024 (Sunday)Morning
3प्रयोगशाला तकनीशियन FDLT24राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर25-08-2024 (Sunday)Evening
4छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “दआदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, नवा रायपुर,15-09-2024 (Sunday)Morning
5प्रयोगशाला तकनीशियन HELT24उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर,29-09-2024 (Sunday)Morning
6मत्स्य निरीक्षक FF124संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर29-09-2024 (Sunday)Evening
7सहायक सांख्यिकी अधिकारी KASL23संचालनालय कृषि, छ.ग.20-10-2024 (Sunday)Morning
8प्रयोगशाला सहायक KASL23संचालनालय कृषि, छ.ग.20-10-2024 (Sunday)Evening

प्रतिलिपि-

  1. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी, (चिप्स) स्टेट डाटा सेंटर, सिविल

लाईन, रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ प्रेषित ।

2. माननीय रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्व न्यायालय, बिलासपुर (छ.ग.) सूचनार्थ सादर प्रेषित।

3 . संचालक, संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़, इन्द्रावती भवन, चतुर्थ तल (बी-ब्लॉक),

नवा रायपुर, अटल नगर, (छ.ग.) को सूचनार्थ प्रेषित । अटल नगर, (छ.ग.) को सूचनार्थ प्रेषित ।

4. संयुक्त संचालक (प्रशासन), राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ प्रेषित ।

5 . आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक-4 डी, भूतल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर

6. आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ प्रेषित ।

  1. अपर संचालक, संचालनालय कृषि, छत्तीसगढ़, ब्लॉक 2, द्वितीय तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, (छ.ग.) को सूचनार्थ प्रेषित ।
  2. आयुक्त, जनसंपर्क संचालनालय, छत्तीसगढ़, इन्द्रावती भवन, ब्लॉक ए. ग्राउण्ड फ्लोर, अटल नगर, नवा रायपुर, जिला रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं उक्तानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित ।
  3. वित्त अधिकारी, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित ।
  1. सहायक नियंत्रक, भंडार, व्यापन, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित ।
  2. सहायक नियंत्रक, स्थापना, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित ।
  3. प्रधान संपादक, समस्त दैनिक समाचार पत्र कृपया उक्त सूचना को परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुदित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

Leave a Comment