अगर आप अपना करियर शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं तो सीजी प्री बीएड करना बहुत ही जरूरी है आज हम लोग छत्तीसगढ़ प्री बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 के एज लिमिट, योग्यता, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न कोर्स ड्यूरेशन उसके बाद साथ ही साथ 2024 के फुल डिटेल सिलेबस के बारे में समझेंगे !
तो अगर आप अपना करियर शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं तो सीजी प्री बीएड करना बहुत ही जरूरी है अब आइए इसके लिए एज लिमिट क्या मांगा जाता है ,तो एज लिमिट मिनिमम 18 साल होना चाहिए
अप्लाई मोड यानी कि एंट्रेंस एग्जाम का अप्लाई हम कैसे करेंगे तो एग्जाम के लिए अप्लाई -ऑनलाइन ही किया जाता है
कोर्स ड्यूरेशन यानी कि यह सीजी प्री बीएड का कोर्स कितने साल का होता है तो – यह 2 साल का कोर्स होता है
Pre B.Ed Entrance Exam Qualification
अब आइए क्वालिफिकेशन के बारे में समझ लेते हैं इसके लिए क्वालिफिकेशन क्या मांगा जाता है
तो क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन यानी कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अगर आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए हैं तो यह फॉर्म आप भर सकते हैं एंट्रेंस एग्जाम का और सीजी प्री बीएड कर सकते
Pre B.Ed Entrance Exam Selections process
अब आइए छत्तीसगढ़ प्री बीएड के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होने वाला है उसके बारे में समझ लेते हैं तो इसके लिए तीन चरण है पहला जो है वो रिटन एग्जाम लिया जाएगा जो कि ऑफलाइन ही आपका एग्जाम लिया जाएगा
दूसरा मेरिट लिस्ट तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा
Pre B.Ed Entrance Exam syllabus pattern
ये सीजी प्री बीएड 2024 के लिए एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न के बारे में समझ लेते हैं तो जनरल नॉलेज जो 20 क्वेश्चन 20 मार्क्स के पूछे जाएंगे जनरल एबिलिटी यानी कि सामान्य मानसिक योग्यता जो 30 क्वेश्चन 30 मार्क्स के पूछे जाएंगे हिंदी सामान्य
हिंदी जिसके जो 10 क्वेश्चन 10 मार्क्स के पूछे जाएंगे इंग्लिश यानी कि सामान्य अंग्रेजी जो 10 क्वेश्चन 10 मार्क्स के पूछे जाएंगे टीचिंग एबिलिटी यानी कि शिक्षण अभी क्षमता से 30 क्वेश्चन मार्क्स के पूछे जाएंगे टोटल 100 क्वेश्चन 100 मार्क्स
के हमसे पूछे जाएंगे
इसके लिए दो घंटा का हमें समय दिया जाएगा एग्जाम जो कंडक्ट कराता है वह है सीपीईबी यानी कि
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड यह एग्जाम कंडक्ट कराती है एग्जाम जो है वह ऑफलाइन लिया जाएगा
क्वेश्चन टाइप ऑब्जेक्टिव यानी कि एमसीक्यू क्वेश्चन आपसे पूछा जाएगा पेपर का लैंग्वेज जो होगा वह हिंदी और इंग्लिश से आपसे क्वेश्चन पूछा जाएगा नेगेटिव मार्किंग नहीं है
Ase may you like- छात्रावास अधीक्षक कैसे बने ?
आइए छत्तीसगढ़ प्री वियर एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए फुल सिलेबस डिटेल में समझते हैं तो जनर नॉलेज यानी कि सामान्य ज्ञान में हमें क्या-क्या पढ़ना है तो इतिहास भारत एवं विश्व का इतिहास पढ़ लेना है-
राजनीति अर्थशास्त्र भूगोल सामान्य विज्ञान जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के बारे में पढ़ना है खेल और
बुनियादी शिक्षा यह सभी हमें जनरल नॉलेज में पढ़ लेना है
अब आइए जनरल एबिलिटी यानी कि रीजनिंग में हमें क्या-क्या पढ़ना है
तो नंबर सीरीज मिसिंग नंबर्स लेटर सीरीज एनालॉग और एंड आउट सलज न्यूमेरिकल प्रॉब्लम्स कोडिंग डिकोडिंग जंबलिंग थीम फाइंडिंग ब्लड रिलेशन वेन आरेख नन वर्बल ये सभी हमें रीजनिंग में पढ़ना है
अब आइए हिंदी में हमें क्या क्या पढ़ना है उसके बारे में समझ लेते हैं तो हिंदी में पढ़ना है वर्ण विचार शब्द विचार शब्द
रचना वाक्य रचना व्याकरण अशुद्धिया अर्थ के आधार पर शब्द रचना वाक्य काल उपसर्ग प्रत्यय विलोम यह सभी हमें हिंदी लैंग्वेज यानी कि हिंदी भाषा में पढ़ लेना है
अब आइए इंग्लिश इंग्लिश लैंग्वेज में हमें क्या-क्या पढ़ना है तो ग्रामर सेंटेंस टेंस वॉइस वोकैबुलरी प्रीफिक्स सफिक्स वन वर्ड सब्सीट्यूशन सिनोनिम्स एंटोनिस स्पेलिंग्स रीडिंग राइटिंग एडम्स फ्रेजस मिसलेनियस आर्टिकल्स ये सभी हमें इंग्लिश में पढ़ लेना है
अब आइए टीचिंग एप्टीट्यूड इससे 30 क्वेश्चन है तो इसे अच्छे तरीके से पढ़ना है शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण बच्चों और शिक्षण में संबंध बाल प्रतियोगी प्रति शल शिक्षा स्कूल से संबंधित प्रयोग और नई खोज शिक्षकों की जिम्मेदारी पढ़ने की क्षमता समाज के प्रति जिम्मेदारी शिक्षण की क्षमता स्कूली शिक्षा के संबंधित मुद्दों की सामान्य जानकारी पढ़ना है नेतृत्व की विशेषता भावनात्मक और और सामाजिक समायोजन यह सभी हमें टीचिंग एप्टीट्यूड में पढ़ लेना है
नेगेटिव मार्किंग इसमें नहीं है सीजी प्री बीएड एग्जाम एंट्रांसिस है वो बहुत जल्द स्टार्ट होने वाला है आप लोग तैयारी में लग जाइए एग्जाम अच्छे से पास कीजिए इस पोस्ट को दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कीजिए ताकि उनको भी लेटेस्ट जॉब्स इनफार्मेशन और जानकारी मिले सबसे पहले !
नए जॉबस की जानकारी पाने के लिए प्रतिदिन CG-cyapam.in मै रोजाना विजिट करे
धयवाद !
1 thought on “Chhattisgarh Pre B.Ed Entrance Exam 2024 | CG Pre B.Ed Exam Pattern Syllabus”