दोस्तों पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. (PAT/PVPT) एवं प्री. बीए-बीएड/प्री. बीएससी-बीएड (Pre-BA-BEd/Pre.BSc.-BEd) प्रवेश परीक्षाओं के प्रवेश पत्र cg cyapam वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए है जल्दी ही अपने एडमिट कार्ड देखे और अपने परीक्षा सेंटर को जाने
दोस्तों आपको बता दे की छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा दिनांक 09-06-2024 (रविवार) को पी.ए.टी.पी.व्ही. पी.टी. (PAT/PVPT) 2024 प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह में एवं प्री.बी.ए. बी.एड. प्री.बी.एस.सी. बी.एड. (Pre.B.A.B.Ed./Pre.B.Sc.B.Ed.) 2024 प्रवेश परीक्षा अपरान्ह में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर प्रवेश पत्र दिनांक 31-05-2024 से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा अभ्यर्थी प्रवेश पत्र व्यापम की वैबसाइट (vyapam.egstate.gov.in) एवं (https://vyapamaar.egstate.gov.in/) तथा (http://egstate.gov.in) पर उपलब्ध लिकों में से किसी भी एक लिंक को ओपन करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं एवं वहां से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत गोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से एक संक्षिप्त यू.आर.एल. भी भेजा जावेगा। अभ्यर्थी इस यूआरएल. को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
परीक्षा दिवस की प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहे, जिससे उनके मूल पहचान
पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972760 एवं मोबाइल नंबर 8209801982 पर संपर्क कर सकते हैं।
अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र प्राप्त करें और उसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जावें। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जायें। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
May you like –How to Clear CG Vyapam exam?|CG Vyapam परीक्षा को कैसे पास कर करें?