Pre. PET (प्री.पी.ई.टी.) प्रवेश परीक्षा 2024 माडल उत्तर जारी हुआ अभी चेक करे

cg vyapam द्वारा दिनांक 13.06.2024 को पी.ई.टी. (PET) 2024 प्रवेश परीक्षा लिया गया था जिसका समय पूर्वाह्न समय 9:00 से 12:15 बजे तक था 32 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

पी.ई.टी. (PET) 2024 प्रवेश भर्ती परीक्षा के माडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया गया है यह मॉडल उतर 24-06-2024 को प्रदर्शित कर दिया गए है अभ्यर्थी अपमा मॉडल उतर देख सकते है अगर आपको किस भी प्रसन का जवाब गलत प्रतीत होता है तो आप सप्रमाण दावा आपत्ति दिनांक 01-07-2024, अपराह्न 3:00 बजे तक cg vyapam पर  कर सकते हैं

जिसके लिए आपको अपने प्रोफाइल मैं जाकर के जाकर दावा आपत्ति दर्ज
के लिए आवेदन कर सकते है आप को बता देवे की डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये कोई भी दावा आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

पी.ई.टी. (PET) 2024 प्रवेश भर्ती परीक्षा के माडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा करने के लिए प्रति प्रश्न रू 50/ दावा आपत्ति शुल्क लिया जाता है बिना दावा आपत्ति शुल्क के आपकी  दावा आपत्ति दर्ज नहीं हो सकती है दोस्तों आपको बता दे की दर्ज किये हुए दावा आपत्ति विषय विशेषज्ञों द्वारा मान्य ह हो जाने पर आपसे लिया गया दावा आपत्ति शुल्क आपके बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा।

दोस्तों अगर आप भी दावा आपत्ति हेतु आवेदन करना चाहते है तो अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लागिन करे और दिए गए दवा आपत्ति के निर्देशों को अच्छे’ से पढ़ लेवे ,और दवा आपत्ति करने की ओरिजिनल कॉप्पी अपने पास जरूर रखे

दोस्तों आप सभी को बता देवे की निर्धार्रित समय के बाद कोई भी दवा आपत्ति मान्य नहीं होगी ,दावा आपत्ति के संबंध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

May you like – Who is eligible for CG Vyapam?|CG Vyapam के लिए पात्र कौन हैं?

Leave a Comment